What is Geo Tag Image And How To Make Geo Tag Image Step By Step in Hindi ?


मस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि Geo Tag Image क्या होती है और इसे कैसे बनाया जाता है | क्योंकि वर्तमान समय में Geo Tag Image बहुत सी जगहों पर इस्तेमाल की जाती है | ताकि उन Images में उनकी लोकेशन की जानकारी भी दी जा सके | आमतौर पर जब भी कोई फोटो मोबाइल कैमरे द्वारा खींची जाती है, तो उसमें By Default Geo Tagging Off होती है | लेकिन हम चाहें तो कैमरे की सेटिंग्स में जाकर उसे On भी कर सकते हैं | इसके अलावा यदि आप चाहें तो किसी भी फोटो में बाद में भी Geo Tagging कर सकते हैं |

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये Geo Tag Image या Geo Tagging होती क्या है ? तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Geo Tag Image या Geo Tagging से संबंधित पूरी जानकारी देते हैं | जैसे की Geo Tag Imageक्या होती है और इसे Step By Step कैसे बनाया जाता है, क्योंकि यह जानना आप सभी के लिए बहुत ज़रूरी है | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

Geo Tag Image क्या है ? | What is Geo Tag Image ?

Geo Tag Image एक ऐसी फोटो होती है, जिसमें उसकी लोकेशन की जानकारी भी मौजूद होती है | उदहारण - यदि हमारे मोबाइल में Geo Tagging ON है और हम जब भी अपने मोबाइल कैमरे से कोई फोटो खींचेंगे तो उस फोटो में उसकी लोकेशन भी सेव हो जाएगी |

मान लीजिए कि आपने कोई फोटो अपने कैमरे से दिल्ली में खींची है, तो जब आप उसकी Details देखेंगे तो आपको उसमें उसकी लोकेशन (Latitude & Longitude) भी दिखाई देगा | आसान से शब्दों में कहें तो जिस फोटो में उसकी लोकेशन भी मौजूद हो, उस Image को ही "Geo Tag Image" कहा जाता है |

मोबाइल में Geo Tag Image कैसे बनाएँ (फोटो खींचने से पहले) -

अगर आप अपने मोबाइल कैमरे में Geo Tagging को On करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कैमरे की Setting में जाकर Save Location Info को On करना होगा | उसके बाद आप जो भी फोटो खींचेंगे उसमें उसकी लोकेशन की डिटेल्स भी सेव हो जाएगी |

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कैमरे को ऑन करना होगा और फिर Options पर Click करना होगा |


Step 2. उसके बाद आपको Settings Icon या Setting Option पर Click करना होगा |


Step 3. अब यहाँ पर आपको "Save Location info" आप्शन दिखेगा, जिसे आपको ऑन करना होगा |



Step 4. "Save Location info" को On करने के बाद आपके द्वारा खींची जाने वाली Photos में उसकी लोकेशन भी सेव होगी |



हर स्मार्ट फ़ोन में यह स्टेप्स अलग हो सकते हैं क्योंकि हर मोबाइल के कैमरे की सेटिंग अलग -अलग होती है |

Geo Tag Image की ज़रुरत कब पड़ती है -

1.) जब हमें किसी फोटो में अपनी लोकेशन दिखानी होती है |
2.) किसी सरकारी को फॉर्म को भरते समय |
3.) किसी जगह की लोकेशन दिखाने के लिए |
4.) ग्राहक सेवा केन्द्र (CSC Center) के लिए Apply करते समय |
5.) CBSE के लिए Apply करते समय, , आदि |

तो चलिए दोस्तों अब यह भी जान लेते हैं खींची गई फोटो में बाद में Geo Tagging कैसे की जाती है | मतलब की आप किसी फोटो को Geo Tag Image कैसे बना सकते हैं |

How To Create/ Make Geo Tag Image ? | किसी भी फोटो को ऐसे बनाएँ Geo Tag Image -

Step 1. Geo Tag Image बनाने के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ - Make Geo Tag Image और फिर NO Button पर Click करें |


Step 2. उसके बाद Click To Upload पर Click करके Photo Choose करें या फिर उस फोटो को Drag & Drop करें |


Step 3. अब आप उस फोटो में जिस लोकेशन को डालना चाहते हैं, Map में उसके Select करें या फिर उस जगह का Pincode डालें |


Step 4. अब उसके बाद आपको Write EXIF Tags पर Click करके अपनी उस फोटो को Geo Tag Image बनाना होगा |


Step 5. अब अपनी उस Geo Tag Image को Download करने के लिए आपको Download Button पर Click करना होगा |


Step 6. अब अपनी उस Geo Tag Image की Properties को देखें, तो आपको Details में उसकी Location भी दिखाई देगी |


अगर आपको Latitude और Longitude दिखाई दे तो मतलब आपकी फोटो Geo Tag Photo बन चुकी है अन्यथा नहीं |

तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अपनी किसी भी फोटो को Geo Tag Photo बना सकते हैं |

उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - What is Geo Tag Image And How To Make Geo Tag Image Step By Step.

Post a Comment

0 Comments