How To Fix/Repair Your Currupt Memory Card



दोस्तों आजकल हम सब Android स्मार्टफोन यूज करते हैं, और इसकी यह अच्छी बात है कि हम इसका Data Storage बढ़ाने के लिए इसमें Memory Card का यूज सकते हैं। और Memory Card में हम सब कुछ Save करके रखते हैं, लेकिन मान लो कभी यह Currupt हो जाए या खराब हो जाए तो ?? क्या करोगे ? मुझे पता है झटका तो जरूर लगेगा आपको 😂लेकिन घबराइए मत इसके लिए भी मेरे पास कुछ उपाय हैं, तो दोस्तों आज हम बात करेंगे How To Fix/Repair Your Currupt Memory Cardयानी आप अपने खराब हुए या Currupt हो चुके Memory Card को कैसे ठीक कर सकते हैं, या उसका Data कैसे Recover कर सकते हैं। मैंने Google पर देखा है कि लोग अक्सर Memory Card को लेकर Search करते रहते हैं कि ” My Memory is Not Reading, i am unable to see photos in my SDcard” और हम में से बहुत लोग Android Smartphone में इस Problem को Face करते हैं। जैसे जैसे Memory Card पुराना होता है वैसे ही इसके खराब होने की संभावना बढ़ती है
तो अगर आपको की भी यह प्रॉबलम हो रही है, तो मैं आपको कुछ सुझाव बताता हूं उन्हें आप Follow करिए।

How To Fix/Repair Your Currupt Memory Card

Method 1 : Rename the Memory Card

अगर आपका Memory Card Computer में ठीक से Read नहीं हो रहा तो आप उसे Rename करिए यानी Memory Card को दूसरा नाम दीजिए।

इन Steps को Follow करिए :

1. Memory Card को अपने कंप्यूटर में डालिए।
2. अब “This PC” ऑप्शन पर Right Click करके “Manage” ऑप्शन को सिलेक्ट करिए।
3. अब कंप्यूटर के Left Section से “Disk Management” ऑप्शन को सलेक्ट करिए।
4. अब Memory Card को Locate करके उसपर Right Click करिए।
5. अब “Change Drive Letter and Paths” ऑप्शन पर क्लिक करिए, और “Change” ऑप्शन पर क्लिक करके नया नाम दीजिए, यानी Rename करिए।
अब Memory Card निकाल कर फिर से डालिए।

Method 2 : PC या macOS की मदद से अपने Memory Card को Repair करें

अगर Method 1 काम ना करे, तो आप अपने Memory Card को Windows या macOS की मदद से Repair भी कर सकते हैं।

For Windows Users :

1. “This PC” को ओपन करिए और उस पर Right Click करिए।
2. इसके बाद “Properties” ऑप्शन को सेलेक्ट करिए।
3. अब इसके अंदर “Tools” ऑप्शन को सिलेक्ट करिए।
4. और “Check” बटन पर क्लिक करके अपने Memory Card को Scan करिए।
Windows यूजर्स “Command Prompt” को भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए Command Prompt को ओपन करिए और टाईप कीजिए “chkdsk/f” और Repair करने के लिए ‘/f’ की जगह ‘/r’ Add करिए।

For MacOS यूजर्स के लिए :

1. Utilities Program Menu से “Disk Utility” को ओपन करिए।
2. अब Memory Card को सिलेक्ट करके “First Aid” ऑप्शन पर क्लिक करिए।
3. और “Repair Disk” बटन पर क्लिक करके प्रोसेस करिए।

Method 3 : 3rd Party Software को यूज करिए

अगर इन में से कुछ भी काम ना करे तो समझो आपका नसीब खराब है, तो अब आप 3rd Party Software को यूज करिए जैसे easeUS Partition, Recuva, Rescue Pro, इनसे शायद आपका Memory Card ठीक हो जाए और आपका Data Recover होने में आपको मदत मिल जाए।

Method 4 : Memory Card को Format करिए

तो भाइयों अगर ये सब काम ना आया तो बस अब आखरी उपाय बचा है और वो है Memory Card को Format करना। ऐसा करने से आपका सारा Data Delete हो जाएगा। और यह ठीक हो जाए, और ऐसा करने पर Deleted Data शायद Recover भी ना हो। और अगर ऐसा करने के बाद भी कुछ ना हो तो उस Memory Card को अपने प्यारे हाथो में लीजिए और कहीं दूर जाकर फेक आइए। या फिर जला दीजिए।  और एक नया Memory Card खरीद लीजिए।😂तो भैय्या अंत में बस इतना ही कहूंगा अगर आपका Memory Card खराब है और आपको आपका Data Important है तो मेरे बताए हुए सारे उपाय Try करिए। और कोई टेंशन ना हो तो नया Memory Card खरीद लो, क्यूं बेचारे छोटे से दिमाग पर प्रेशर ले रहे हो। 
😂<तो मेरे प्यारों आशा करता हूं कि आपको काफी जानकारी मिली होगी, पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरुर करें!>

Post a Comment

0 Comments