CSC Centre (Common Service Center) क्या है और आप इससे ढेर सारे पैसे कैसे कमा सकते हैं ?


नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि CSC Center (Common Service Center) यानी जन सेवा केंद्र क्या होता है और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | वैसे आपने कभी ना कभी तो CSC Center (Common Service Centre) के बारे में सुना ही होगा क्योंकि यह कोई नई चीज़ नहीं है | आजकल ज़्यादातर शहरों में कई CSC Center खुल गए हैं, जहाँ लोगों को सरकारी एवं प्राइवेट सर्विसेज मुहैया कराई जाती है |

जैसा की आप जानते ही हैं कि सरकार ने ज़्यादातर सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, लेकिन फिर भी बहुत से
लोग इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहें हैं | क्योंकि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है और इसी वजह से हमनें सोचा कि क्यों ना हम आपको इस बारे में सारी जानकारी बताएँ | बस इसी चीज़ को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | ताकि आपको CSC Center यानी Common Service Center से संबंधित सारी जानकारी मिल सके |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको CSC Center (Common Service Center) के बारे में जानकारी देना शुरू करते हैं |

CSC Center (Common Service Center) क्या है -

Common Service Center (CSC Center) का मतलब है "जन सेवा केंद्र", यह एक ऐसी जगह है जहाँ लोगों को सभी तरह की ऑनलाइन सेवाएँ मुहैया कराई जाती है | उन सेवाओं में आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट बनाने से लेकर उसमें सुधार, बैंकिंग से जुड़े काम और Utility Bill Payment, आदि जैसी सेवाएँ शामिल है | भारत सरकार ने इसे National e-Governance Plan (NeGP) योजना के तहत पूरे देशभर में शुरू किया है | ताकि देश की आम जनता को सभी सरकारी और प्राइवेट सर्विसेज आसानी से मुहैया की जा सकें |

इस योजना के तहत भारत सरकार डेढ़ लाख से भी ज़्यादा CSC Center खोलने की तैयारी कर रही है | साथ ही साथ भविष्य में उनके द्वारा 300से भी ज़्यादा सेवाएँ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है | भारत सरकार का यह मकसद है की आम जनता को सभी सरकारी और प्राइवेट सर्विसेज एक जगह मिल सके | डिजिटल इंडिया के तहत इस योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि देश में ज़्यादातर काम ऑनलाइन किए जा सकें | इसके अलावा देश में कोई भी व्यक्ति अपना CSC Center खोलकर उसे स्वरोजगार का केंद्र बना सकता है |

अपना CSC Center ऐसे खोलें -

भारत का कोई भी व्यक्ति अपना CSC Center खोलकर आसानी से अपने लिए पैसे कमा सकता है | लेकिन उसके लिए उस व्यक्ति के पास कुछ Documents होना ज़रूरी है | जो Documents आपको CSC Center खोलने के लिए चाहिए होंगे, उन्हें आप निचे देख सकते हैं |

Documents Required For Common Service Center -

  1. 1.) Aadhaar Card.
  1. 2.) 10th Class Passed.
  1. 3.) Knowledge of Regional Language.
  1. 4.) Basic Computer Knowledge.
  1. 5.) Age Should Be Above 18 Years.

Requirements for CSC Center -

अगर आप अपना एक CSC Center खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास निचे दी गई चीज़ों का होना बहुत ज़रूरी है - 
  • 1.) एक कंप्यूटर जिसमें 120 GB की Hard Disk, CD/ DVD Drive, Windows हो |
  • 2.) एक वेब कैमरा या डिजिटल कैमरा |
  • 3.) एक अच्छी स्पीड वाला इन्टरनेट कनेक्शन |
  • 4.) 100 से 150 वर्ग फूट का कमरा |
  • 5.) एक रंगीन प्रिंटर |
  • 6.) एक स्कैनर |
  • 7.) पॉवर बैकअप के लिए एक UPS |
ऊपर दी गई सभी चीज़ें आपके पास होनी चाहिए अन्यथा आप CSC Center नहीं खोल सकते | इसके अलवा  दूसरी अन्य सर्विसेज के लिए आपके पास उनसे संबंधित Hardware का होना ज़रूरी है | जैसे - आधार कार्ड बनाने के लिए Biometric Machine का होना, आदि |

Common Service Center खोलकर पैसे कैसे कमाएँ -

एक Common Service Center खोलकर आप Pan Card, Voter Id Card, Passport, आदि के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसका आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है | इसके अलावा आप Mobile Recharge, Utility Bill Payment, Instant Money Transfer, LIC Premium Deposit, Pension Service, Train Ticket Booking, आदि जैसी 300 + सेवाएँ प्रदान करके भी ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं |

300 से भी ज़्यादा सेवाओं को आम जनता तक पहुँचाने के लिए सरकार आपको अच्छा एक ख़ासा कमीशन देती है | एक Survey के अनुसार जो लोग पहले ही CSC Center खोल चुके हैं वो लोग करीब 20 से 30 हज़ार हर महिना कमा रहे हैं | इसके अलावा दोस्तों आप भी चाहें तो CSC Center खोलकर इतना ही पैसा कमा सकते हैं |

List of Services Provided by Common Service Centers -

1. Government to Consumer (G2C) -

नागरिकों की सुविधा के लिए एक ही स्थान पर सीएससी केंद्रों द्वारा विभिन्न सरकारी सेवाएँ प्रदान की जाती हैं| जिसमें बस पास, रेलवे टिकट, पासपोर्ट, लाइसेंस, परमिट, सब्सिडी आदि जैसी सेवाएँ शामिल हैं | इसके अलावा CSC Centers द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को आप विस्तार से निचे देख सकते है -

  • Digitize India.
  • Electoral Services.
  • Insurance Services.
  • PAN Card Services.
  • Pension Related Services.
  • Passport Related Services.
  • Services of Postal Department.
  • Aadhar Printing and Enrollment.
  • E-Nagrik & E- District Services (Birth/ Death Certificate Etc.).
  • State Electricity and Water Bill Collection Services.
  • Premium Collection Services ( LIC, SBI, ICICI Prudential & Other Insurance Companies)
  • National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT)Services.

2. Business to Consumer (B2C) -

  • E-Learning.
  • Agriculture Services
  • English Speaking Course
  • Mobile and DTH Recharge
  • IRCTC, Air and Bus Ticket Services
  • E- Commerce Sales (Book, Electronics, Households Items etc.)

3. Business to Business (B2B) -

Market Research, Rural BPO (Data Collection, Digitalization of Data) जैसी सेवाएँ B2B Services के अंतर्गत आती हैं |

4. Educational Services -

  • Digital Literacy.
  • NIELIT Services.
  • NIOS Services.
  • Adult Literacy.
  • IGNOU Services.

5.) Financial Services - 

Banking, Insurance, Pension, आदि जैसी Financial Services, ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में नागरिकों को मुहैया कराई जाती हैं ताकि वे अपनी आजीविका को सुरक्षित रख सकें |

6.) Other Services -

Agriculture, Income Tax Filling, Recruitment, आदि जैसी दूसरी सेवाएँ भी Common Service Center द्वारा प्रदान की जाती हैं |

CSC Center से सरकार को ये है फायदे - 

  1. 1.) Entrepreneurship (उद्यमिता) को बढ़ावा देना, जिससे की गाँव तथा शहरों में बेरोजगारी को कम किया जा सके और रोजगार को बढ़ावा मिल सके |
  1. 2.) सरकार अपनी सेवाओं को CSC Center द्वारा बड़े पैमाने पर जल्द ही लागू कर सकती है |
  1. 3.) Digital Governance को बढ़ावा देना |
  1. 4.) Digital Payment को बढ़ावा देना |
  1. 5.) Corruption को कम करना |
  1. 6.) ग्रामीण और शहरी इलाकों में रोजगार को बढ़ावा देना |
  1. 7.) आम और गरीब जनता को लाभ पहुँचाना |

CSC Center से आम जनता को ये है फायदें -

  • 1.) इससे आम जनता को रोजगार मिलेगा |
  • 2.)  बैंक से पैसा निकालने और जमा करने के लिए बैंक जाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी |
  • 3.) आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड में कोई बदलाव करने के लिए कहीं दूर नहीं जाना होगा |
  • 4.) पानी और बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए घंटो तक लम्बी कतारों में खड़े नहीं रहना होगा |
  • 5.) जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे |
दोस्तों यदि आप CSC Center खोलने के लिए Online Apply करना चाहते हैं तो हमारी इस वाली पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Apply For CSC (Common Service Center) Online Step By Step in Hindi ?
इसके अलावा दोस्तों यदि आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें निचे Comment Box में Comment करना ना भूलें |

तो इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है कि आपको यह बहुत पसंद आया होगा |

उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे कि Common Service Center क्या है और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं |

Post a Comment

0 Comments